लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सुरभि कला मंच सुजानपुर ने घनारी और सिद्ध चलेट के ग्रामीण किए जागरूक

Published ByNEHA Date Oct 9, 2024

Share On Whatsapp
Join Whatsapp Channel https://wa.me/channel/0029VaxC434HQbRx460cMK2z

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समर्थ 2024 कार्यक्रम के तहत बुधवार को घनारी तहसील के अंतर्गत ग्रामीणों को  भूकंपरोधी भवन निर्माण की विभिन्न विधियों बारे जागरूक किया गया। इस दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध ग्रुप सुरभि कला मंच सुजानपुर के कलाकारों ने घनारी तहसील मुख्यालय और ग्राम पंचायत सिद्ध चलेट के लोगों को भूकंप के दौरान जान-माल की क्षति के नुकसान को कम के लिए भूकंप सुरक्षित मकान में प्रयोग होने वाली विभिन्न विधियों और गुणवत्तायुक्त सामग्री बरतने को लेकर जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि आपदाओं से सुरक्षित रहने के लिए उचित तकनीक होना भी अत्यंत जरुरी है। उन्होंने जागरूकता संदेश देते हुए कहा कि भवनों में किसी भी प्रकार का संरचनात्मक बदलाव करने से पहले अभियंता से परामर्श अवश्य लें ताकि भूकंप से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। इसके अलावा उत्तम सीमेंट मोर्टार, क्षैतिज भूकंपरोधी बैंडर्, इंट की दीवारों का सुदृढ़ीकरण, उद्धघाटनों के जांब्स में खड़ी सुदृढ़ीकरण, पिलर निर्माण, पायलिंग के तरीके, कंक्रीट के मानक और नींव बनाने में प्रयोग होने वाले आवश्यक तत्वों बारे जागरूक किया और भवन निर्माण के समय बरती जानेवाली सावधानियों पर भी जोर दिया।


यहां-यहां होंगे कार्यक्रम
इसी कड़ी में 10 अक्तूबर को ग्राम पंचायत बढे़ड़ा राजपूतां और ग्राम पंचायत अंबोटा में सुरभि कला मंच द्वारा लोगों को भूकंपरोधी भवन बनाने को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 अक्तूबर को ग्राम पंचायत धुंधला और ग्राम पंचायत रायपुर मैदान तथा 11 अक्तूबर को बस अड्डा चिंतपूर्णी और ग्राम पंचायत पंजोआ में आरके कला मंच द्वारा नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को भूकंप सुरक्षित भवन निर्माण के साथ-साथ आपदा जोखिमों और उपायों बारे जागरूक किया जाएगा।

Join Whatsapp Group +91 6230473841