HNN/नाहन
विभिन्न प्रकार की आपदाओं पर आधारित राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान (1-15 अक्टूबर, 2024) के तहत वीरवार को “सुरक्षित निर्माण अभ्यास” के लिए जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में किया गया। इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।उन्होंने इस दौरान विशेष रूप से हिमालय क्षेत्र में सुरक्षित भवन निर्माण के महत्व पर चर्चा की और सभी बच्चों के मॉडल्स की सराहना भी की।
इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के कृतिश अग्रवाल ने जिलाभर में पहला स्थान हासिल किया।इसी तरह उच्च स्कूल वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय मलगन के मानव शर्मा ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि दोनों ही श्रेणी में विजेता विद्यार्थी अपने-अपने मॉडल्स के साथ राज्यस्तर पर शोघी में आयोजित होने वाले “समर्थ -2024” कार्यक्रम में प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। इसका आयोजन 7 अक्टूबर को होगा. इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के समस्त शिक्षा खंडों से लगभग 20 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने-अपने मॉडल्स को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एवं सदस्य सचिव अभिषेक मित्तल, जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) हिमांशु भारद्वाज, तकनीकी अधिकारी (डाइट नाहन) तपेंद्र सिंह व समिति सदस्य ओमकार शर्मा, उपनिदेशक, उच्चतर शिक्षा नाहन से प्रतिनिधि, जिला समन्वयक (आपदा प्रबंधन) राजन कुमार शर्मा व विभिन्न शिक्षा खंडों से आए हुए अध्यापक गण और प्रतिभागी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group