HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में मानसून के विदा होने के बाद अब धीरे-धीरे प्रदेशवासियों को ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि, प्रदेश भर में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है जिसके चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है ऐसे में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी।
बता दें कि प्रदेश में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है जिसके चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि सुबह-शाम व रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं आगामी दिनों में सुबह-शाम के तापमान में और अधिक गिरावट आएगी। बीते दिनों की बात करें तो कुछ दिन से लगातार धूप खिलने से न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है।