HNN/ पांवटा
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर इसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। यह उद्दगार बहुउददेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पांवटा नगर पालिका परिषद के वार्ड नं. 1 से 5 व वार्ड नं. 13 में बनने वाले पार्को का भूमि पूजन करने के उपरान्त उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि पांवटा नगर पालिका परिषद के सभी 13 वार्डो में 2 करोड़ 50 लाख रूपये व्यय कर 26 पार्को का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को घुमने, टहलने तथा व्यायाम करने के अतिरिक्त बच्चों को खेलने की सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान पांवटा साहिब में 50 लाख रूपये की लागत से गुरू गोविन्द सिंह पार्क का जिर्णोद्धार, 20 लाख रूपये की लागत से यमुना तट पर यमुना वन विहार, एक करोड़ रूपये की लागत से वन विहार का निर्माण कर इनका लोकार्पण कर दिया गया है जबकि 30 लाख रूपये की लागत से यमुना तट पर निर्मित होने वाले पार्क का शिलान्यास कर दिया गया है। इसके उपरान्त ऊर्जा मंत्री ने पांवटा नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 13 में पशु औषधालय का शुभारम्भ तथा 84 करोड़ रूपये की लागत से पांवटा साहिब में पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) तथा 4 करोड़ की लागत से 33 केवी गिरी आईटी फीडर के सुदृढ़ीकरण और पुनर्गठन योजना का भी शुभारम्भ किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होने बताया कि पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के अन्तर्गत विद्युत मण्डल पांवटा साहिब के तहत 325 ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही नई एचटी व एलटी लाईनें भी बिछाई जाएगी जिससे लोगों की लो वोल्टेज व बिजली सम्बन्धि समस्याओं का निराकरण होगा। इसके पश्चात सुखराम चौधरी ने आंज भोज क्षेत्र के गांव नघेता में सरकार द्वारा गिरीपार क्षे़त्र के लोगों को ट्राईबल घोषित करने के उपलक्ष पर आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत की।
ऊर्जा मंत्री ने इसके उपरांत टारू में 23 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनुभाग का शुभारम्भ, 20 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन भरली का लोकार्पण, खोडोवाला में 50 लाख रूपये से निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग का शिलान्यास, खोडोवाला में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ तथा 50 लाख रूपये से निर्मित होने वाले गोजर-डोंडली संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group