लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सुकेती रोड पर चल रहे अवैध खनन पर पुलिस ने दागा अंकुश

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
22 नवंबर, 2024 at 3:10 pm

चार टिप्पर सहित एक जेसीबी को माल सहित किया सीजन

Himachalnow/काला अंब

जिला सिरमौर काला अंब पुलिस के द्वारा लंबे समय से सुकेती रोड पर चल रहे अवैध खनन पर लगाम कसने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुकेती रोड के समीप अवैध खनन का कार्य व्यापक स्तर पर चला हुआ था। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उसके बाद मौके पर पर सुबह करीब 11:00 के आसपास दबिश दी गयी।पुलिस ने मौके पर पाया कि चार टिप्पर जिन पर अवैध खनन कर मिनरल भर गया था उसे जांच के लिए अपने कब्जे में लिया गया। यही नहीं पुलिस के द्वारा अवैध खनन में लगी हुई एक जेसीबी को भी जांच के दायरे में ले लिया गया।

जांच दल के द्वारा जप्त की गाड़ियों तथा की जा रही माइनिंग को लेकर के दस्तावेज की मांग की गई तो किसी भी तरह की परमिशन दिखा पाने में कथित अवैध खनन कर्ता नाकामयाब रहे।इन्वेस्टिगेशन फोर्स के द्वारा खनन मटेरियल से भरे हुए चार बड़े टिप्पर और एक जेसीबी को कब्जे में लेकर काला आम थाना लाया गया। जिसे कालाअंब थाना पुलिस के सुपुर्द कर चारों टिप्पर और जेसीबी को सीज कर दिया गया।काला अंब थाना पुलिस के द्वारा सुकेती निवासी तेजवीर के खिलाफ माइनिंग एक्ट में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।जानकारी तो इसमें यह भी मिली है कि पकड़े गए टिप्पर में तीन टिप्पर हरियाणा के रणधीर नाम के व्यक्ति के हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रणधीर का हरियाणा में क्रेशर भी है। जबकि चौथा टिप्पर सुकेती नागल के एक व्यक्ति का बताया गया है। जबकि जेसीबी रणधीर उर्फ धीरा हरियाणा निवासी की बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकेती क्षेत्र से निकाली गई मिट्टी व मिनरल्स आदि को हरियाणा क्रेशर के साथ-साथ बना रहे नेशनल हाईवे पर ले जाकर मोटी कमाई की जाती है। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि ये सारा का सारा माइनिंग का धंधा अवैध रूप से चल रहा है।यह सारा का सारा कार्य माइनिंग डिपार्टमेंट और पुलिस को चकमा देकर किया जाता है। जानकारी तो यह भी है कि इस क्षेत्र में चल रहा अवैध माइनिंग का धंधा लंबे समय से जारी है जिसमें अवैध खनन करने वालों का अपना एक अच्छा खासा नेटवर्क भी बना हुआ है। बरहाल इस बड़े नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस के द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल की गई है।मामले की पुष्टि जिला पुलिस कप्तान रमन कुमार मीणा के द्वारा की गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841