HNN/मंडी
जिला मंडी के सुंदरनगर में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 3 मार्च से शुरू होगी और 4 मार्च को इसका समापन होगा। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष टेकचंद शर्मा द्वारा यह जानकारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर जबकि समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल सरकार के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान शामिल होंगे। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 14 टीमों के भाग लेने की उम्मीद है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि हिमाचल ने कबड्डी खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है तथा जिला मंडी व हिमाचल से कबड्डी के खिलाड़ी देश-विदेश में अपना लोहा मनवा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल टीम का भी चयन किया जाएगा। जो 16 मार्च से महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group