सीबीआई की बड़ी कार्यवाही, हिमाचल सहित 14 राज्यों में छापेमारी

BySAPNA THAKUR

Nov 16, 2021

HNN/ शिमला

सीबीआई ने मंगलवार को ऑनलाइन बाल शोषण को लेकर हिमाचल प्रदेश सहित देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 76 स्थानों पर छापेमारी की है। एजेंसी ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण से जुड़े आरोपों में कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।

जानकारी देते हुए सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न और शोषण से संबंधित आरोपों को लेकर पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में लगभग 76 स्थानों पर छापेमारी की गई है।

The short URL is: