HNN / हमीरपुर
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र नादौन में डायरिया के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे है। अब रंगस में डायरिया के छह नए मामले सामने आए है। नये मामले सामने आने के बाद क्षेत्र में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,005 पहुंच गई है, जबकि चार मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम फिल्ड में डटी हुई है, डायरिया प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे है। मरीजों के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है। उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है, लोगो की जाँच के साथ-साथ उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।