सीएमओ ने की अपील- आयुष्मान कार्ड बनाने से छूटे सभी पात्र लाभार्थी बनवाएं कार्ड

BySAPNA THAKUR

Dec 18, 2021

HNN/ मंडी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) मंडी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने आयुष्मान कार्ड बनाने से छूटे सभी पात्र लाभार्थियों से अपने कार्ड बनवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मंडी जिले के सभी पात्र लाभार्थियों की सूची संबंधित पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता के पास उपलब्ध है।

यह सूची डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट मेरा डॉट पीएमजेएवाई डॉट जीओवी डॉट इन पर भी उपलब्ध है। लाभार्थी इसे चेक कर लें। सूची में दर्ज नामों में से जिन लोगों ने अभी तक अपने कार्ड नहीं बनवाए हैं वे समीप के लोकमित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर जाकर कार्ड बनवा लें।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी जिला मंडी के जिला स्वास्थ्य समन्वयक विकास कुमार के मोबाईल नम्बर 9816255492 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: