लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सीआईआई नेशनल काईजन कंपटीशन में माईक्रेटैक को मिले 6 गोल्ड व 3 सिल्वर अवार्ड

PRIYANKA THAKUR | 12 अप्रैल 2022 at 6:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / गुरप्रीत धुन्ना, नालागढ़

42वीं सी.आई.आई. नेशनल काईजन कंपीटिशन में माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड को 6 गोल्ड व 3 सिल्वर अवार्ड मिले। इस कंपीटिशन में पूरे भारत से 138 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें माईक्रोटैक की 9 टीमों ने भाग लिया था और सभी ने बेहत्तर प्रेसेंटेशन देकर आवार्ड जीते।

कंपनी की टीपीएम लीडर सुजाता शर्मा की नेतृत्व में टीपीएम गु्रेप कॉर्डीनेटर योगेश शर्मा व टीमों सदस्यों हिमांशु, अभिनव, नीरज सैणी, अभिषेक, कृष्ण, रोहित कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजीव वर्मा, सुखविंद्र सिंह, भरत, मनोज, जगदीश सिंह, हुकम चंद, रमेश कुमार, बिंद्र सिंह, हिम प्रकाश, अजीत कुमार, भुवन, संजय कुमार, अमित सयाल, रजत, श्रीकांत, वरूण, अमन, अमित, जमीर, यशपाल, गीता, देवेंद्र, श्याम लाल, केवल, रोहित जसवाल, धीरज, अजय नैन, प्रदीप, राय सिंह, मदन, उमेश, सुरेंद्र, गौरव शर्मा, थॉमस, अनिल सिंह, हरि मोहन, यश, विभू, राविन, रीता, प्रदीप ने भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सुजाता शर्मा ने बताया कि हाल ही में कंपनी के सी.एम.डी. सुबोध गुप्ता एशिया के सबसे होनहार बिजनेस लीडर्स में शामिल हुए है और सुबोध गुप्ता का मुख्य उदेश्य कारोबार के विस्तार के साथ-साथ बेहत्तर एवं गुणवता के साथ उत्पाद का निर्माण करके उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का है। इसी तरह सुबोध गुप्ता के मार्गदर्शन में कंपनी प्रबंधन द्वारा समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया जाता है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कंपनी को सिलिकॉन इंडिया द्वारा बेस्ट ब्रांड आफ दी ईयर आवार्ड-2020, डिजिटल टर्मिनल द्वारा बेस्ट यू.पी.एस. ब्रांड 2020 तथा टी.पी.एम. (टोटल प्रोडेक्टिव मैनेटनैंस) 2020 आवार्ड मिला था और अब यह प्रतिष्ठित आवार्ड मिला, जोकि कंपनी के हर कर्मचारी की मेहनत का परिणाम है।

गौर रहे कि माईक्रोटैक देश-विदेश की प्रतिष्ठित इलैक्ट्रीकल उपकरण निर्माता कंपनी है, जिसमें इंवर्टर, यू.पी.एस., ऑनलाईन यू.पी.एस., वायर केबल, सोलर एनर्जी सिस्टम, सर्किट प्रोटेक्शन, थर्मोमीटर, फिंगर पलस ओक्सोमीटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑटोमैटिक वोल्टेज स्टैप्लाईजर व हैल्थ केयर प्रोडक्टस का निर्माण होता है और हाल ही में कंपनी ने डाईनोस्टिक सेंटर की भी शुरूआत की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]