HNN / मंडी
राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज एन के पन्डित ने हिमाचल सरकार को केवल गपौड़ शंख की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के लोगों का काम ना करके केवल लारे लप्पे लगा रहे है। पन्डित ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमन्त्री इधर उधर की बात ना करके केवल स्वस्थ्य और शिक्षा पर ध्यान दें। उन्होंने हिमाचल सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मण्डी जिला के एक मात्र जोनल अस्पताल मण्डी में सुविधा के नाम पर कोई चीज़ नहीं है जिससे हिमाचल के लोगों और मरीजों को दर दर भटकना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो अस्पताल में आये मरीजों को सुरक्षाकर्मी द्वारा प्रताड़ित होना पड़ता है तथा दूसरी तरफ अस्पताल में सुविधाओं के नाम पर केवल कोरा आश्वासन है। उन्होंने कहा कि अक्सर सुरक्षाकर्मी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करते है जिससे की डॉक्टर के पास चैक करवाने में भारी मुसीबतो का सामने करना पड़ता है। राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज एन के पन्डित ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर से सीधा प्रश्न करते हुए कहा कि मण्डी जिला के एक मात्र जोनल अस्पताल में एमआरआई की सुविधा क्यों नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज को कोई भी परेशानी है तो एमआरआई केवल बांगा प्राइवेट अस्पताल या इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज शिमला में ही करवाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल में 8000 खर्च करके रोगियों को इलाज करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने हिमाचल सरकार के स्वस्थ्य मन्त्री और मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर से मांग की है कि वो शीघ्र ही सुरक्षाकर्मियों की बतमीजी पर रोक लगाए तथा जोनल अस्पताल मण्डी में एमआरआई की सुविधा शीघ्र उपलध करवाए।
एन के पन्डित ने कहा कि मण्डी जिला प्रदेश के मुख्यमन्त्री का गृह जिला है, इसलिए मुख्यमन्त्री को इधर उधर की बात ना करके केवल स्वस्थ्य और शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।