सिरमौर PWD ने बरसात के चलते हुए 3.45 करोड़ के सड़क नुकसान की पुष्टि की है। विभाग हाई अलर्ट पर रहते हुए त्वरित बहाली कार्य में जुटा है।
नाहन
PWD ने बरसात में सड़क बाधाओं से निपटने के लिए तैयारियां की पूरी
बरसाती सीजन शुरू होते ही जिला सिरमौर का लोक निर्माण विभाग सतर्क हो गया है। अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार शर्मा के अनुसार विभाग की प्राथमिकता सड़कों की सुरक्षा और सुचारू यातायात बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि विभाग की सभी टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अब तक ₹3.45 करोड़ का नुकसान, 12 सड़कें फिलहाल बंद
20 जून तक जिले में कुल ₹345.87 लाख का नुकसान दर्ज किया गया है। इनमें ₹41.62 लाख की क्षति आज ही हुई है। शिलाई डिवीजन की सभी 12 सड़कें वर्तमान में बंद हैं, लेकिन विभाग ने जल्द खोलने का भरोसा दिलाया है। विभाग ने 5 जेसीबी और टिपर मशीनों को कार्य पर लगाया है।
जल्द बहाल होंगी बंद सड़कें, पुल को लेकर भी राहत कार्य जारी
शिलाई डिवीजन में एक पुल को नुकसान हुआ है, जिसे जल्द ठीक करने के लिए कार्य शुरू किया जा चुका है। कुल 637 सड़कों की लंबाई 3407 किलोमीटर है, जिन पर निगरानी और बहाली का कार्य लगातार किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group