HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय में रीति-रिवाज आज के मौजूदा समय में भी प्रचलित है। पूरे देश से हटकर इस क्षेत्र के लोग कुछ रीति-रिवाजों को बड़ी शान के साथ निभाते हैं। गिरीपार क्षेत्र की पुरानी वैवाहिक परंपरा जाजड़ा आज भी संजोए हुए हैं। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए उपमंडल शिलाई के कुशल गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के गांव जगन्नाथ की रहने वाली सुमन जोशी ने गत दिनों शिलाई उपमंडल के गांव कुसेनु के राजेंद्र पांडेय संग फेरे लिए। बता दे कि दुल्हन सुमन 100 से अधिक बारातियों को लेकर दूल्हे के घर पहुंची थी। यहाँ दूल्हे के पिता कुंभराम ने जाजड़ा परंपरा निभाते हुए विवाह की सारी रस्में घर पर निभाई। यह भी बता दे कि जाजड़ा परंपरा में नशे पर पूरी तरह से पाबंदी होती है।