सिरमौर में होगी जल रक्षकों के पदों की भर्ती, जानें आवेदन के लिए क्या रहेगी व्यवस्था…

ByPRIYANKA THAKUR

Sep 29, 2021

HNN / नाहन

 जिला सिरमौर के जल शक्ति उपमंडल पुरुवाला की 15 पंचायतों में 15 जल रक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए आवेदक ग्राम पंचायत वार आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी चेयरमेन/सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमंडल पुरुवाला ने दी। उन्होंने बताया कि यह पद ग्राम पंचायत अम्बोया, राजपुर, डांडा आंज, बनौर, शिवा सनोग, बढाना, भरली आगरों, गोरखूवाला, फूलपुर, डांडा, गोजर अडैण, भगाणी, सिंघपुरा गुरुवाला, खोदरी माजरी व मानपुर देवड़ा में भरे जाएंगे। 

 उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक 16 अक्तूबर, 2021 तक जल शक्ति उपमंण्डल पुरुवाला कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके उपरांत आवेदक को 18 अक्तूबर से 22 अक्तूबर, 2021 तक दस्तावेजों के सत्यापन प्रक्रिया के लिए कार्यालय में उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदक कम से कम 8वीं पास होना चाहिए, आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा संबंधित ग्राम पंचायत का स्थायी निवासी होना चाहिए जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है।

आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र, बीपीएल, हिमाचली, भूमिहीन, बेरोजगारी, अनुभव, अधिसूचित पिछडा क्षेत्र, विधवा/तलाकशुदा/इकलौती महिला आदि अन्य प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ संलग्न करने होंगे तथा आवेदक शारीरिक व मानसिक रूप से कार्य करने के लिए सक्षम होना चाहिए।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: