HNN/ नाहन
जिला सिरमौर में इन दिनों डेंगू के मामले लगातार रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं। डेंगू के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट मोड़ पर है साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी जिला में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
आलम यह है कि सिरमौर में डेंगू का आंकड़ा 200 के करीब पहुंच चुका है जिससे लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। डेंगू से पीड़ित मरीज मेडिकल कॉलेज नाहन और पांवटा साहिब में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिला में बीते रोज़ भी डेंगू के 22 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही जिला में अब तक डेंगू के मामलों का आंकड़ा 189 तक पहुँच चुका है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डेंगू के अधिकतर मामले नाहन और कालाअंब क्षेत्र से हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से मामले सामने आ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज नाहन और पांवटा अस्पताल में अब तक 2,769 सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से 189 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group