HNN/ नाहन
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पच्छाद स्थित सरांहा के अन्तर्गत 2 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 10 पद सहायिकाओं के भरे जायेंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 सितम्बर, 2024 को बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद स्थित सरांहा के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आयोजित किए जायेंगे। इन पदों के लिए पात्र महिला उम्मीदवार 31 अगस्त, 2024 तक अपना आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सरांहा में जमा करवा सकते हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सरांहा दीपक चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र भेलन व टिपरीया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 2 रिक्त पद भरे जाने हैं। जबकि आंगनबाड़ी केन्द्र लाल टिक्कर, डिलमन, नाली गुसान, जगांजी, भज्जी बनाड, चबयोगा, तलहेडी माधो का नाल, खसका डिगर, शमलाटी मझगांव व पटटा कुरफड में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 10 पद भरे जायेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या समकक्ष, आयु 18 से 35 वर्ष, परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवेदक उसी आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र की सामान्य निवासी होनी चाहिए तथा सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में उसका नाम दर्ज होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी सरांहा के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नम्बर 01799-292665 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group