HNN/नाहन
जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमिटेड, शिमला द्वारा 45 सिक्योरिटी गार्ड व 5 सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरें जाएगें। चयनित सुरक्षा जवानों तथा सुपरवाइजर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेज, मंदिरों व औद्योगिक इकाइयों में तैनाती दी जाएगी।
उन्होने बताया कि इन पदों के लिए 21 अक्तूबर, 2024 को उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब, 22 अक्तूबर को कमरऊ व 23 अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय शिलाई में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इन पदों के लिए 20 से 36 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं, 12वीं तथा स्नातक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी ले कर प्रातः 10 बजे निर्धारित तिथियों में उप रोजगार कार्यालयों में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकतें है।
उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक ऑनलइन तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण ऑनलइन के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के दूरभाष नम्बर 98172-17918 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group