लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में नशा मुक्त भारत अभियान बैठक : जिला अधिकारियों ने नशे की रोकथाम के लिए की चर्चा

NEHA | 30 अक्तूबर 2024 at 3:40 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन 

अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी सिरमौर एल.आर.वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान बैठक का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ देश में 15 अगस्त, 2020 को किया गया था तथा पहले चरण में इस अभियान में 272 जिले शामिल थे। इसके उपरांत द्वितीय चरण में 100 अन्य जिलों को जोड़ा गया जिसमें सिरमौर जिला का नाम भी शामिल था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला में नशा मुक्त भारत अभियान समिति का गठन अप्रैल 2024 में उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस समिति के कार्य व उद्देश्य वहीं होंगे जो एना कार्ड समिति के है।


उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में शिक्षा विभाग, युवा सेवा एवं खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र तथा कलगीधार ट्रस्ट से 50 मास्टर वालंटियर का चयन किया गया है जिनको एक दिवसीय प्रशिक्षण भी करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह वालंटियर्स जिला में लोगों को जागरूक करने के साथ साथ नशे से सम्बन्धित जानकारी भी उपलब्ध करवाएगें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त एप डाउनलोड करें और इस एप के माध्यम से किसी भी प्रकार की नशे से संबन्धित जानकारी देने पुलिस विभाग को दें।


इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बताया कि नशे की मांग में कमी के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना  के तहत जिला में एक कार्य योजना तैयार की गई है। यह योजना जागरूकता सृजन, क्षमता निर्माण, रोकथाम, पुनर्वास, आजीविका और कौशल विकास जैसे बिंदुओं पर केन्द्रित है तथा इस योजना के लिए केन्द्र से दस लाख रुपये बजट का प्रावधान है और इस कार्य योजना की स्वीकृति तथा राशि प्राप्त होने के उपरान्त समिति द्वारा सिरमौर जिला में जिला नशा मुक्त अभियान का आरंभ कर दिया जाएगा।


इसके उपरान्त पुलिस विभाग द्वारा एनकार्ड बैठक तथा कराधान एवं आबकारी विभाग द्वारा भी नशे से सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान बारे में तथा जिला के शैक्षणिक संस्थानों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


बैठक में पुलिस अधीक्षक रमण कुमार मीणा, आबकारी एवं कराधान के सहायक आयुक्त हिमांशु, उप निदेशक कृषि राज कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डा. विनोद सांगल, ड्रग निरीक्षक पांवटा साहिब डा. मोनिका, कलगीधार ट्रस्ट से विधि पॉल के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]