HNN/नाहन
जिला सिरमौर में 13 वर्षीय एक किशोर की नदी में डूबने से मौत की खबर है। हादसा मीरपुर गांव के समीप हुआ, जहां 13 वर्षीय बालक की रुण नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तनुज पाल पुत्र केसर सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार हादसा उस वक्त सामने आया, जब तनुज अपने दिव्यांग पिता केसर सिंह के साथ भैंसों को चराने के लिए रुण नदी के किनारे आया था। बताया जा रहा है कि भैंसे चरते-चरते गहरे पानी में उतर गई। उनको बाहर निकालने के प्रयास में तनुज खुद भी पानी में चला गया, जिसे तैरना नहीं आता था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पानी में उतरते ही उसका पांव फिसल गया और वह गहरे कुंड में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाल तुरंत ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तनुज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, हादसे की पुष्टि एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group