सिरमौर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने विला राउंड में किया वृक्षारोपण

आजादी के अमृत महोत्सव पर अधिवक्ताओं ने सेवा समर्पण का लिया संकल्प

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन के विला राउंड में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर जिला सिरमौर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान दर्जनों वरिष्ठ व जूनियर अधिवक्ता उपस्थित थे। अधिवक्ताओं के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन भी किया गया। जिला भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अधिवक्ता टीआर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें फक्र है कि देश को पीएम मोदी जैसा मजबूत नेतृत्व मिला है।

उन्होंने कहा कि इस बार आजादी की 75वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव बड़ा महत्त्व रखता है। उन्होंने कहा कि जन-जन तक मन-मन तक देश के हर व्यक्ति को मोदी सरकार नई दिशा की ओर ले कर जा रही है। जिसमें सेवा समर्पण के साथ-साथ देशभक्ति का अटूट जज्बा सम्मिलित है। वही मुख्य अतिथि विधायक डॉ राजीव बिंदल ने मौजूद अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 75 वर्षों में देश बहुत आगे बढ़ा है। मगर पिछले 7 वर्षों में देश ने बड़ी ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना से चुनौती में पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहा।

सरकार व जनता के मजबूत इरादों की वजह से ही देश 9 महीने में वैक्सीन बना पाने में सक्षम हुआ। उन्होंने कहा कि इस दौरान देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाज को जागृत भी किया और प्रेरित भी किया। वही नगर परिषद के पार्षद तथा भाजपा विधि प्रकोष्ठ नाहन के अध्यक्ष अमित अत्री ने कहा कि हमें सेलिब्रेशन ना करते हुए अनेक प्रकार से अपने समाज के सभी वर्गों को अपने साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ सेवा व समर्पण भाव से हर वक्त समाज सेवा में तत्पर रहता है।

इस दौरान विला राउंड सैरगाह में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित अधिवक्ताओं के द्वारा औषधीय पौधा रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अमृत सिंह शाह, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र जैन, विपिन जैन, शकील अहमद ,वीर दमन सिंह, जिला विधि प्रकोष्ठ कार्यक्रम अधिकारी कपिल भारद्वाज, अधिवक्ता चंदन शाह , कविता पुंडीर, नीरज रानी, वरिष्ठ अधिवक्ता ईश्वर बिष्ट, सुरेंद्र हिंदुस्तानी, चंदन शाह, वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम सैनी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: