सिरमौर पुलिस ने बिगड़ैल ट्रैक्टर चालकों पर कसा शिकंजा, 10 के काटे चालान

HNN / पांवटा

सिरमौर में चंद रोज पहले हुई ढाई वर्षीय मासूम की घटना के बाद पुलिस ने बिगड़ैल वाहन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पांवटा पुलिस ने तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने वालो पर शिकंजा कसते हुए उनसे जुर्माना वसूला। जानकारी के अनुसार पुलिस रामपुरघाट व कुंजा मतरालियों में मौजूद थी।

इस दौरान पुलिस को 10 ऐसे ट्रैक्टर मिले, जो अंधाधुन होकर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग कर रहे थे। इन चालकों के पास किसी तरह के दस्तावेज भी नहीं थे। जिस पर पुलिस ने इनके पास से 23,500 रुपए जुर्माना वसूला, साथ ही चालकों को ट्रैक्टर के दस्तावेज साथ रखने की सख्त हिदायत दी है। डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: