HNN / नाहन
सिरमौर पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाएं गए विशेष अभियान के तहत आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर गठित पीओ सेल द्वारा आज उद्घोषित अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अमन राजबर उर्फ अभिलाष निवासी गांव बरहान उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर गठित पी ओ सेल द्वारा जिला में उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आज पीओ सेल ने पुलिस थाना पांवटा साहिब के अभियोग संख्या 303/11, दिनांक 23 सितंबर 2011, निम्नधारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम में वांछित उदघोषित अपराधी को पकड़ा गया। इसके साथ ही इस वर्ष पीओ सेल नाहन द्वारा विभिन्न अभियोगों में उदघोषित किए गए 06 उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने बताया कि आज पीओ सेल द्वारा उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group