लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर : दिवाली की रात भतीजे ने चाचा पर गोली चलाने का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी

Published ByNEHA Date Nov 1, 2024

HNN/नाहन

नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की नाहन विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में दिवाली की रात गोली चल गई. दरअसल, भतीजे ने अपने चाचा पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। नाहन पुलिस घटना की जांच कर रही है. गोली चलाई गई है या नहीं, फिलहाल इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला देवका पुड़ला पंचायत के बड़ों गांव का है। पुलिस ने भतीजे की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी चाचा को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि भतीजे संजय कुमार के मुताबिक वह दिवाली के मौके पर गोशाला में दीया जलाने गया था. इसी बीच उसका चाचा भी वहां आ गया। संजय का आरोप है कि इस दौरान चाचा ने उसे धमकाते हुए उस पर गोली चला दी। घटना के वक्त उसकी बेटी भी साथ थी, जिसे उसने धक्का देकर बचाया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। हालांकि पुलिस जांच में अभी तक गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

एसएचओ नाहन बृजलाल मेहता ने पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। शिकायत में गोली चलाने का आरोप लगाया गया है, जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए टीम को फिर से मौके पर भेजा गया है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841