HNN/नाहन
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में सड़क हादसा हुआ है, जहां लाइमस्टोन माइन पर जाते वक्त एक टिपर हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान रणजीत सिंह निवासी जगाधरी, हरियाणा के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक रणजीत सिंह मैकेनिक का कार्य करता था, जो ददाहू में दुकान चला रहा था. वहीं, घायलों की पहचान चालक संदीप कुमार (32) पुत्र रामसिंह गांव गनोग, डाकघर बड़ग, सिरमौर और अर्जुन सिंह (37) पुत्र हुकम सिंह, बठिंडा (पंजाब) के तौर पर हुई है। घायलों को ग्रामीण ददाहू चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नाहन रेफर कर दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group