लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर जिले के धारटीधार क्षेत्र में सड़क की समस्या से ग्रामीण परेशान

PARUL | 8 अक्तूबर 2024 at 5:57 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन

जिला सिरमौर के धारटीधार इलाके की आधा दर्जन पंचायतों को जोड़ने वाली बकाहन-भनेत सड़क पर गत 3 माह से आवाजाही ठप पड़ी है। 3 जुलाई को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के दौरान बकाहन में सड़क का भारी हिस्सा भूस्खलन से ढह गया। इसके बाद इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद है। इससे वाहन चालकों समेत इलाके के किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण और किसान इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। लिहाजा, लोगों में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति भारी रोष पनप रहा है।

बताया जा रहा है कि इस सड़क से भरोग बनेड़ी, भनेत हल्दवाड़ी, छछेती, चांदनी और कटवाड़ी बागड़त पंचायतों के हजारों लोग लाभांवित होते हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से सड़क अवरूद्ध होने से लोगों को भारी दुश्वारियों से दो-चार होना पड़ रहा है। किसान फसलों को बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। वहीं कामकाजी लोगों को भी मुख्य सड़क तक पैदल सफर तय करना पड़ रहा है।समस्या ये भी है कि लोगों को सामान भी ढोकर ले जाना पड़ रहा है। इसके साथ साथ मरीजों को अस्पताल पहुंचाना बेहद मुश्किल हो रहा है। स्कूली बच्चे भी सड़क बंद होने से परेशानी झेल रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

महिला मंडल बकाहन की प्रधान कौशल्या शर्मा, विद्या देवी, तारा देवी, सत्या देवी, रामचंद्र शास्त्री, रविदत्त शर्मा, चंद्रमणी शर्मा, पूर्व वार्ड सदस्य देवीदत्त और उमेश शर्मा आदि ने बताया कि सड़क बंद होने से लोग परेशान हैं।सड़क की समस्या को लेकर हाल ही में डीसी सिरमौर को भी ज्ञापन सौंपा गया था। कई बार विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस है।

विभाग ने अबतक सड़क को बहाल करने की जहमत नहीं उठाई है। यदि ऐसा ही रहा तो ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।ग्रामीणों ने ये भी कहा कि जल्द इस मुद्दे को सरकार और उनके मंत्रियों के समक्ष भी उठाया जाएगा।

उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीएस तोमर ने बताया कि सड़क को जल्द बहाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल, क्षतिग्रस्त सड़क को फीलिंग आदि करके छोटे वाहनों की आवाजाही योग्य बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि सड़क को भारी नुकसान हुआ है।बड़ी वाहन योग्य बनाने के लिए यहां क्रेट वायर लगाना जरूरी है।इसके लिए जल्द टेंडर लगाए जाएंगे। विभाग एक दो दिन के भीतर सड़क को छोटी गाड़ियों के लिए बहाल कर देगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]