लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर जिला में भरें जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के इतने पद….

Ankita | 3 जुलाई 2024 at 3:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

महिला उम्मीदवार इस दिन तक करें आवेदन….

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नाहन के अन्तर्गत 19 आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों को भरा जा रहा है जिसके लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन 18 जुलाई, 2024 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नाहन में जमा करवानें होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बाल विकास परियोजना अधिकारी इशाक मोहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत नावणी के आंगनवाड़ी केंद्र नगोली, ग्राम पंचायत पराड़ा के मलाहन व ग्राम पंचांयत त्रिलोकपुर के मीरपुर कोटला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 पद भरे जाएंगे, जबकि ग्राम पंचायत पालियों के गुमटी, त्रिलोकपुर के भूडडियों, पंजाहल के कैलाश, थाना कसोगा के थाना, ड़ंड़ोर, व दग्योण, नेहली धीड़ा के जैतक, नावणी के नावणी, सैनवाला के आम्बवाला-1, बर्मापापडी के कंडयीवाला-1, देवनी के देवनी, ददाहु के ददाहु-1, बनकलां के भूड़, सुरला के सुरला, चाकली के निहोग-1 व बनेठी के छामला में आंगनबाड़ी सहायिका के 16 पदों को भरा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रार्थी उसी आंगनबाड़ी क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं निर्धारित की गई है जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार को नियमानुसार अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय पच्चास हजार रुपये या उससे कम होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 24 जुलाई, 2024 को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय दूरभाष सं0 01702-222077 पर या संबंधित पर्यवेक्षक से भी संपर्क किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]