Car rolled into ditch in Nauhradhar, driver died in accident

सिरमौर : गहरी खाई में लुढ़की कार, हादसे में चालक की मौत

HNN / सिरमौर

सिरमौर जिला के नौहराधार क्षेत्र में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 56 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र चेत सिंह निवासी नौहराधार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार ऑल्टो कार (HP79-1755) में सवार होकर उलाना से नौहराधार की तरफ आ रहा था।

जैसे ही कार उलाना से 300 मीटर आगे शिटोरी नामक स्थान पर पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और घायल सुरेश कुमार को 108 एंबुलेंस में नौहराधार अस्पताल ले आये , जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ अस्पताल रैफर किया गया। मगर इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राजगढ़ में पोस्टमार्टम के बाद मृतक को परिजनों के हवाले किया गया। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। उधर, पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


Posted

in

,

by

Tags: