सिरमौर को आज 180 एमवीए बिजली मिलेगी कम

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के 60 मेगावाट के गिरी पावर हाउस की अचानक टरबाइने रुक गई, जिसके चलते इस पावर हाउस से मिलने वाले नाहन अन्य क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति करीब आधा घंटा बाधित रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 220 केवी खोदरी माजरी लाइन को मेंटेनेंस किया जाना आवश्यक हो गया था। जिसके चलते पावर जनरेशन विभाग को पावर हाउस बंद करना पड़ा।

इसलिए शट डाउन के बाद कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रही। करीब सुबह 10:30 बजे के आसपास बिजली बोर्ड के द्वारा लाइन चेंज ओवर करते हुए सोलन से बिजली बहाल की गई। असल में विद्युत आपूर्ति हेतु 180 एमवीए लोड खोदरी माजरी पावर हाउस से लिया जाता है। जिस लाइन से यह विद्युत आपूर्ति की जाती है उसकी मेंटेनेंस किया जाना आवश्यक हो गया था।

यही मुख्य वजह है कि जिला सिरमौर को मिलने वाली अतिरिक्त 180 एमवीए बिजली चेंज ओवर कर सोलन से लेनी पड़ी। गिरी पावर हाउस आर एस ठाकुर के द्वारा खबर की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि लाइन की मेंटेनेंस के लिए पावर हाउस से शटडाउन लिया गया है।


Posted

in

,

by

Tags: