HNN / नाहन
जिला सिरमौर के ग्रामीण इलाकों के लोगों को 2 दिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला चंबा आ रहे हैं। ऐसे में नाहन डिपो से 20 बसें इस कार्यक्रम में भेजी गई है। दरअसल, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से निगम की 750 बसों की मांग परिवहन निगम से की गई थी।
लेकिन नाहन डिपो ने केवल 20 बसें ही इस कार्यक्रम के लिए चंबा भेजी। ऐसे में 14 अक्तूबर तक लोकल रूट बंद होने से जहां नौकरी पेशा लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ेगी। तो वही स्कूल, आईटीआई और कॉलेज के बच्चों को भी भारी परेशानियां उठानी पड़ेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री के चंबा दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन के आग्रह पर 37 सीटर की 20 बसें नाहन डिपो से भेजी गई है। उन्होंने बताया कि 14 अक्तूबर तक श्री रेणुका जी, पच्छाद और शिलाई क्षेत्र के लगभग 70 फ़ीसदी रूट बंद रहेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group