लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर के कृतिश अग्रवाल को राज्यव्यापी मॉडल स्पर्धा में मिला पहला स्थान

NEHA | 8 अक्तूबर 2024 at 3:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन

जिला सिरमौर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के कृतिश अग्रवाल के मॉडल को प्रदेशभर में पहला स्थान मिला है। इस उपलब्धि से न केवल स्कूल का नाम रोशन हुआ है, बल्कि पच्छाद इलाके के साथ साथ जिला सिरमौरको भी इस होनहार ने गौरवांवित किया है।

बता दें कि विभिन्न प्रकार की आपदाओं पर आधारित राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान को लेकर जिला शिमला के शोघी में गत दिन राज्यस्तरीय मॉडल स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जिलों के 10 सीनियर सेकंडरी, 10 हाई स्कूल, दो कालेज और एक आईटीआई के प्रतिभागियों ने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अभियान के तहत वैश्विक आपदा जोखिम और नुकसान को कम करने के सेंडाई फ्रेमवर्क के लक्ष्य के साथ तालमेल बिठाने के लिए हाई स्कूल स्कूल, सीनियर सेकेंडरी और कॉलेज स्तर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थी। अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) 2024 की थीम “एक लचीले भविष्य के लिए अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना” ने आपदा-लचीले भविष्य के लिए युवाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका पर जोर दिया।

इन श्रेणियों से शीर्ष प्रविष्टियों को शामिल करते हुए “सुरक्षित निर्माण प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए मॉडल बिल्डिंग” पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 7 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी (सीएसएलसी) में आयोजित की गई।

जहां समिति के मूल्यांकन के बाद तीनों श्रेणियों में से प्रत्येक में शीर्ष तीन प्रविष्टियों को निम्नानुसार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया गया। इसमें वरिष्ठ माध्यिमक स्कूल श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सराहां के कृतिश अग्रवाल के “सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल” को प्रदेशभर में पहला स्थान मिला है। कृतिश अग्रवाल जमा दो कक्षा के मेडिकल का छात्र हैं।

उधर, सराहां स्कूल की प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल, राजेश गौतम, रजवंत, धनीराम, रितु पंवार समेत स्कूल स्टाफ ने कृतिश अग्रवाल को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि स्कूल के इस होनहार ने अपनी प्रतिभा का परिचय देकर पच्छाद सहित सिरमौर जिले का नाम प्रदेशभर में रोशन किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]