Himcon will give tourist guide training to so many youths of Sirmaur

सिरमौर के इतने युवाओं को हिमकॉन देगा टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण

HNN / सिरमौर

पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा सिरमौर जिला के अनुसूचित जाति के 25 युवाओं को हिमकॉन शिमला के माध्यम से टूरिस्ट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवा सिरमौर जिला का निवासी होना चाहिए और उसकी आयु 18 से 45 साल के बीच तथा 10वीं पास होना चाहिए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवेदन सादे कागज पर किया जा सकता है। इसमें नाम, पिता का नाम, आयु, पता, संपर्क नम्बर तथा ई-मेल व शैक्षणिक योग्यता लिखी होनी चाहिए। चरित्र प्रमाण पत्र भी अभ्यर्थी के पास होना चाहिए। आवेदन 18 फरवरी 2023 तक जिला पर्यटन अधिकारी नाहन के कार्यालय में 18 फरवरी तक पहुंच जाना चाहिए।

आवेदन के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता व आयु का प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अथवा वोटर कार्ड के अलावा हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र भी संलग्न करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए हिमकॉन शिमला के वरिष्ठ प्रबंधक विनीत सहगल को उनके मोबाइल नंबर 9418007460 पर भी संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण जिला पर्यटन अधिकारी नाहन के कार्यालय में प्रदान किया जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags: