HNN/नाहन
नाहन : शंखनाद सामाजिक संगठन संस्था का 9वां स्थापना दिवस और राज्यस्तरीय अलंकरण समारोह भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाले 14 विशिष्ट जनों को “शंखनाद विशिष्ट सम्मान सिरमौर गौरव-2024” से विभूषित गया गया. इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक एचएएस अधिकारी बीआर शर्मा बतौर मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ सिरमौर डा. अजय पाठक ने की।
इस समारोह में कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में बहादुर सिंह शर्मा, समाजसेवा में सुरेंद्र कुमार सैनी, चिकित्सा क्षेत्र में डा. मनमोहन, कार्य दक्षता में जोगिंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षा संस्थान में पवन ममगाई, शिक्षा सेवा में सचिन चौहान, कृषि अनुसंधान में डा. सौरव शर्मा, ज्योतिष अनुसंधान में पंडित राम दत्त शर्मा, पत्रकारिता में पंजाब केसरी के जिला सिरमौर प्रभारी आशु वर्मा, समाजसेवा एवं लेखन में पांवटा साहिब से संवाददाता संजय कंवर, आपदा प्रबंधन सेवा में राजन कुमार शर्मा, पर्यावरण एवं शिक्षा में चेतना सिंह, इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रीति को शंखनाद विशिष्ट सम्मान सिरमौर गौरव-2024 से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्था के लिए रोटरी क्लब नाहन को पुरस्कृत किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार्यक्रम में सभी पुरस्कार प्राप्त विशिष्टजनों को बधाई देते हुए मुख्यातिथि बीआर शर्मा ने कहा कि हमेशा श्रम के प्रति आदर की भावना जागृत होनी चाहिए और यही सफलता और समृद्धि का मूल मंत्र है. सीएमओ डा. अजय पाठक ने कहा कि जीवन में मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और यही मानवीय संवेदना का परिचायक है।
शंखनाद संस्था के राज्य अध्यक्ष ललित शर्मा और निदेशक डा. श्रीकांत अकेला ने बताया कि सम्मान समारोह में अन्य वशिष्ट अतिथि के रूप में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर, प्रसिद्ध गीतकार एवं वरिष्ठ अधिकारी डी.आर. भारद्वाज, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता बी.आर. कक्कड़, चिकित्सा विशेषज्ञ एवं समाजसेवी अनुदीप भारद्वाज मौजूद रहे।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें युवा गायक कलाकारों शुभम, मोनिका और किनरेश ने जहां एक और सिरमौरी संस्कृति के रंग बिखरे, तो वहीं संतोष ठाकुर, ब्रहमांश और साथियों ने सिरमौरी नाटी पर लोगों को झूमने पर विवश किया. इसके अलावा परिधि का एकल नृत्य, अमन, रविता और युवा पहाड़ी अनिल शर्मा के साथ-साथ मीनाक्षी वर्मा की भी प्रस्तुतियां शानदार रही. इस मौके पर मीनाक्षी वर्मा ने करीब 25,000 रुपए के मेडिकल उपकरण भी शंखनाद संस्था को भेंट किए, जो आगे विभिन्न अस्पतालों को प्रदान किए जाएंगे. कार्यक्रम का संचालन दिलीप वशिष्ठ ने किया।
इस मौके पर पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी, श्री सत्य साई सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष प्रो. अमर सिंह चौहान, नीरज गुप्ता, समाजसेवी उषा शर्मा, राकेश भारद्वाज, रेणु गोस्वामी, पंडित लायक राम भारद्वाज, वरिष्ठ साहित्यकार चिर आनंद, डा. ललित जमानी, राज कुमार शर्मा, अर्चना शर्मा, मोहम्मद क्यूम, दीपराज विश्वास, जितेंद्र थापा, मधु अत्री, दीपचंद कौशल, डा. ईश्वर राही, प्रताप पराशर, गिरिश योगी, दीपचंद कौशल, सुनीता देवली, रविता, अनिल शर्मा, दया भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group