HNN / सिरमौर
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों के शुरूआती रुझान आने शुरू हो चुके हैं। अब तक जो रुझान सामने आए हैं उसमें भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चली हुई है। इसमें कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा 30 सीटों पर लीड कर रही है।
बात जिला सिरमौर की करें तो यहां पांच विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा आगे चल रही है। बता दें कि पांवटा साहिब में बीजेपी प्रत्याशी सुखराम चौधरी, पच्छाद से रीना कश्यप और श्री रेणुका जी से नारायण सिंह आगे चल रहे हैं। तो वही नाहन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी और शिलाई से हर्षवर्धन चौहान आगे चल रहे हैं।