लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए साक्षात्कार 5 नवंबर से

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
2 नवंबर, 2024 at 11:45 am

HNN/ऊना

जिला श्रम एवं रोजगार कार्यालय के माध्यम से सिस इंडिया लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर की ओर से 100 पद सिक्योरिटी गार्ड पुरुष वर्ग में भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार ऊना रोजगार कार्यालय और उपरोजगार कार्यालयों अंब, बंगाणा में प्रस्तावित किया गया है। कड़ी में 5 नवंबर को सुबह 10 बजे उपरोजगार कार्यालय बंगाणा में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

वहीं, 6 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना और 07 नवंबर को उपरोजगार कार्यालय अंब में आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 19 से 40 वर्ष तथा ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।

श्रम एवं रोजगार विभाग ऊना के जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी को कंपनी की ओर से 16,500 से 19,500 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाणपत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड नम्बर, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाणपत्र व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841