HNN/ चंबा
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर के तहत सिक्योरिटी गार्ड्स के 120 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक को साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य रहेगा।
चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों तथा चंडीगढ़ में होगी। पंजीकरण करने के लिए आवेदकों को विभागीय वेबसाइट https:// eemis.hp.nic.in/ पर लॉगिन करना होगा प्रत्येक आवेदक को अपने अलग लॉग इन आईडी बनाने के उपरांत ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा अनिवार्य होगा तथा कैंपस इंटरव्यू में केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र होंगे। आवेदक की आयु 19 से 37 वर्ष शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास अथवा उससे अधिक तथा लंबाई 168 सी.मी तथा भार 56 किलोग्राम से 95 किलोग्राम तक होना अनिवार्य रहेगा।
चयनित प्रतिभागियों को एक माह के प्रशिक्षण पश्चात 17500 से 19500 प्रतिमाह मासिक वेतन तथा अन्य सुविधाएं मिलेगी। कैंपस इंटरव्यू का आयोजन 7 मार्च 2024 को मॉडल करियर सेंटर एवं जिला एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज चंबा-बालू में होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group