बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, अभिभावकों ने लिया रोमांचित खेलों में हिस्सा
HNN / बद्दी
सार्थक इंडो अमेरिकन स्कूल झाड़माजरी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रेस क्लब के प्रधान संजीव बस्सी, इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम ठाकुर व करनी सेना के जिलाध्यक्ष आदित्य चड्डा ने शिरकत की। दीप प्रज्वलन व गणेश तथा सरस्वती वंदना से आयोजन का आगाज किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद वर्मा व स्कूल की हैड पूनम भारद्वाज ने मुख्यातिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर एलकेजी व यूकेजी के नन्ने-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने पंजाबी गिद्दा व भांगड़ा, हरियाणवी व राजस्थानी डांस, पहाड़ी नाटी, गीत, कविताओं समेत अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा देश मेरा रंगीला, मेरे देश की धरती सोना उगले, तेरा इंतज़ार है आजा, वे तू लांग वे में लायची, किसी डिस्को में जाये समेत अनेक प्रस्तुतियां दीं। मुख्यातिथि संजीव बस्सी व विक्रम ठाकुर ने कहा कि यह नन्हे बच्चे हमारे देश की नींव और भविष्य हैं।
इनके कंधों पर ही देश का विकास टिका है, कोई आगे जाकर डॉक्टर बनेगा तो कोई पायलट तो कोई इंजीनियर बनकर देश के विकास में भागी बनेगा। मुख्यातिथियों संजीव बस्सी, विक्रम ठाकुर व आदित्य चड्डा ने मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए बच्चों को 5100 रुपये की नकद राशि भेंट की और हर सम्भव योगदान का आश्वासन दिया। स्कूल के प्रिंसिपल विनोद वर्मा व हैड पूनम भारद्वाज ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व साल भर की गतिविधियों की जानकारी दी।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्यातिथि संजीव बस्सी के साथ विक्रम ठाकुर, आदित्य चड्डा, प्रिंसिपल विनोद वर्मा, स्कूल की हैड पूनम भारद्वाज, इंटक के प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ओम शर्मा, इंदु बाला, रेखा शर्मा, रानी, हिमानी, कुसुम, आरती, मनदीप सकलानी, सोनू कुमार, राज किशोर, हुक्म ठाकुर, रोहित, कृष्णा, प्रीति वर्मा, नीलम जसवाल, पूजा समेत अन्य लोग व अभिभावक उपस्थित रहे।