सामान लेकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला पर बैल ने किया हमला, मौत

HNN / बिलासपुर

जिला बिलासपुर के तहत आते गांव डून में बैल के हमले से एक महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान 75 वर्षीय विद्या देवी पत्नी स्वर्गीय परशुराम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विद्या देवी दुकान से सामान लेकर वापस अपने घर की ओर आ रही थी। इसी दौरान अचानक सड़क पर चल रहे बेसहारा बैल ने उसे टक्कर मार दी।

बैल की टक्कर से महिला सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई । वहां से जा रहे अन्य लोगों ने जब महिला को सड़क पर गंभीर हालत में देखा तो वह उसे घुमारवीं अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि गांव में पहले भी बेसहारा बैल कई लोगों को घायल कर चुके हैं।

तो वहीं अब फिर बैल के हमले से गांव में हड़कंप मच गया है। लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने पशुपालन विभाग से आवारा मवेशियों को पकड़ने की गुहार लगाई है।


Posted

in

,

by

Tags: