The General Supervisor reviewed the counting preparations, said - Drones and CCTV...

सामान्य पर्यवेक्षक ने मतगणना तैयारियो का लिया जायजा, बोले- ड्रोन व सीसीटीवी…

HNN / बिलासपुर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला बिलासपुर में तैनात सामान्य पर्यवेक्षक अजय गुप्ता ने आज मतगणना के सामान्य संचालन तथा सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से की गई तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक के तहत जानकारी प्राप्त की। उन्होने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन व सीसीटीवी के माध्यम से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी की जाएगी।

उन्होने इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा तैयार की गई कार्य योजना के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। मतगणना प्रक्रिया के कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए की गई तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होने बिलासपुर सदर व नैना देवी मतगणना केन्द्रों का दौरा कर मतगणना प्रकिया के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी जांच की।

मीडिया कर्मियों के लिए बनाए गए मीडिया केन्द्रों पर प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं नतीजो की जानकारी उन तक पंहुचाने के लिए किये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में भी जानकारी ली।


Posted

in

,

by

Tags: