HNN/शिमला
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 28 उम्मीदवारों को जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के पदों पर नियुक्ति दी गई है। इन उम्मीदवारों को तहसील व जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालयों व अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ा वर्ग के सशक्तिकरण निदेशालय में तैनात किया गया है।
नियुक्ति प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को जिन कार्यालयों में नियुक्ति प्रदान की है, उनमें से कुछ में सुनाली शर्मा, शीतल शर्मा, ज्योति शर्मा, अंकिता शर्मा, सुनील वर्मा शामिल हैं। इन उम्मीदवारों को अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ा वर्ग के सशक्तिकरण निदेशालय शिमला में तैनात किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सभी उम्मीदवारों को अब संबंधित कार्यालयों में 10 दिनों के भीतर 1 अक्तूबर तक ज्वाइनिंग देनी होगी। प्रदेश में कई तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालयों में अभी भी जे.ओ.ए. आई.टी. की नियुक्ति की दरकार है, जिससे यहां पर कामकाज पटरी पर आ सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group