HNN / शिमला
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में बीते सात दिनों से चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर रविवार को संपन्न हुआ। जुन्गा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर एनएसएस की स्वयं सेविका शिवानी को श्रेष्ठ छात्रा और पीयूष को श्रेष्ठ छात्र के पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम अधिकारी रामलाल लोधटा व मैना चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और इस सात दिवसीय शिविर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा रंगारंग पहाड़ी नाटी व गिद्दा प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम अधिकारी रामलाल लोधटा ने बताया कि शिविर में स्वयं सेवकों ने स्कूल परिसर, सिविल अस्पताल जुन्गा परिसर और पंचायत घर के पैदल मार्ग की झाड़ियां काटकर सफाई की।
गोद लिए गांव ढलियाना के शिव मंदिर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। शैक्षणिक सत्र के दौरान फॉरेंसिक साइंस से सहायक निदेशक राजेश जमवाल, सिविल अस्पताल जुन्गा के चिकित्सक डाॅ मनोज कुमार वर्मा, कमांडेंट कार्यालय से पुलिस सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार, कांस्टेबल भारती ने अपने-अपने विभागों के संबधित जानकारी दी गई।
स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थियों का चहूंमुखी विकास होता है, जिससेे बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।