HNN/चंबा
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, चंबा ने जनजाति भवन बालू में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस नाटक का उद्देश्य साइबर फ्रॉड के शिकार लोगों को जागरूक करना और उन्हें बचाव के तरीके सिखाना है।
निदेशक आर सेटी मनीष कुमार रजक ने बताया कि संस्थान द्वारा चलाए जाने वाले नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान निर्धन और ग्रामीण परिवार के लोगों के विकास और उत्थान के लिए प्रयास कर रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित विधार्थियों को कैशलेस, ऑनलाइन लेनदेन, साइबर क्राइम, फ्रॉड, फोन कॉल, जॉब प्लेसमेंट और वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर निदेशक आर सेटी और स्टाफ सहित HIPPA NILET के विधार्थी भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group