साइबर ठगों के निशाने पर हिमाचल, पढ़े-लिखे लोग हो रहे शिकार

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 12, 2021

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में रोज ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग ही शातिरों के झांसे में आ रहे हैं। शातिर कभी ऑनलाइन पेमेंट तो कभी बीमा के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। आपको बता दें कि प्रदेश भर में अब तक ठगी मामलों में 1588 केस दर्ज हुए हैं। शातिरों ने लोगों को चकमा देकर करीब 75 लाख रुपए से अधिक राशि ठगी है।

वहीं पुलिस ने अब तक ठगी मामलों के अधिकांश मामलों को सुलझा कर ठगों से लोगों के 31 लाख रुपए रिकवर कर लिए हैं, जबकि 44 लाख रुपए की राशि अभी पेंडिंग है। पुलिस द्वारा लोगों को बार-बार सतर्क करने के बाद भी लोग चंद पैसों के लालच में अपनी पूरी जिंदगी की कमाई दांव पर लगा देते हैं।

The short URL is: