Awareness campaign against cyber crime started

साइबर अपराध के खिलाफ जागरुकता अभियान शुरू, रोकथाम को लेकर…

HNN / मंडी

हिमाचल प्रदेश राज्य सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, मध्य क्षेत्र, मंडी द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंडी में साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जागरूकता शिविर में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी की टीम के सदस्य निरीक्षक मुनीष कुमार तथा आरक्षी राज कुमार ने संस्थान में कार्यरत व अध्ययनरत अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्रों को लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम और इससे बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी द्वारा समय-समय पर साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। कॉलेजों, स्कूलों तथा अन्य प्रशिक्षण संस्थानों में इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि कोई भी साइबर क्राइम का शिकार न हो सके ।


Posted

in

,

by

Tags: