MP reviewed the implementation and progress of various development schemes sponsored by the central government

सांसद ने लिया केंद्र सरकार प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति का जायजा

HNN / मंडी

सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी के डीआरडीए हॉल में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में जल शक्ति विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए सांसद प्रतिभा सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन में मंडी जिले में 367 योजनाओं के काम चल रहे हैं।

इनके लिए 2124 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से लगभग 1408 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला मंडी में 343 विभिन्न कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 264 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं तथा अब तक 565 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च हो चुकी है। इसके अलावा जिले में केंद्रीय सड़क निधि के तहत 15 योजनाओं के काम चल रहे हैं, जिन पर 498 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कलखर-नेरचौक सड़क का शीघ्र विस्तारीकरण किया जाए ताकि लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके। आयुष्मान भारत योजना के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में 85 हजार 976 परिवार पंजीकृत हैं, जिनमें से 167373 लाभार्थियों को 13 करोड़ 88 लाख की सहायता दी गई है।

डीआरडीए के अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले में 2022-23 में मनरेगा में 248.43 करोड़ रुपये ख़र्चे गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 780 मकानों के लक्ष्य के मुकाबले 778 मामले स्वीकृत किए जा चुके हैं। सांसद प्रतिभा सिंह शिक्षा विभाग के अधिकारियों के माध्यम से बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान जिला में स्कूल कम्पोजिट ग्रांट के तहत 1996 प्रारम्भिक स्कूलों को 2 करोड़ 71 लाख तथा 444 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को एक करोड़ 97 लाख रुपये की राशि प्रयोग की गई है।


Posted

in

,

by

Tags: