फिलहाल जांच शुरू, अभी और हो सकते हैं बड़े खुलासे
HNN/नाहन
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में कॉ-आपरेटिव बैंक नौहराधार में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। बैंक के सहायक प्रबंधक पर लोगों के खातों से लगभग 4 करोड़ रुपये 25 लाख का गबन के आरोप लगे हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और गबन की राशि और अधिक बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बैंक प्रबंधन ने उक्त कर्मचारी को निलंबित कर शिमला मुख्यालय भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। उधर, बैंक के खाताधारकों में गबन की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है।

लोग अपनी एफडी की रसीदें लेकर बैंक पहुंच रहे हैं और अपनी एफडी चेक करवा रहे हैं। कई लोगों के एफडी खाते से लाखों रुपये का गबन हुआ है। बताया जा रहा है कि कई खातों का बैलेंस जीरो हो गया है। जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडे ने बताया कि 3 अगस्त को बैंक में गड़बड़ी की सूचना मिल गई थी।

8 अगस्त को मामला पूरी तरह से संज्ञान में आया। उसके बाद जांच शुरू की गई और मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया गया है। जिला प्रबंधक ने बताया कि बैंक के ही एक जिम्मेदार कर्मचारी ने फेक खाते बनाकर लगभग 4 करोड़ का गबन किया है।
उन्होंने बताया कि छानबीन अभी जारी है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि बैंक में जमा लोगों का पैसा नहीं डूबेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। छानबीन में अभी दो से तीन दिन का समय और लग सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group