HNN / नाहन
प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा नाहन द्वारा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शनिवार को एक एफ.एल.सी (फाइनेंशियल लिटरेसी कैंप) का आयोजन किया गया। कैंप दौरान बैंक शाखा प्रबंधक इशवेद्र सिंह ठाकुर ने बैंक की विभिन्न बचत व ऋण योजनाओं के बारे स्थानीय लोगों को अवगत करवाया। साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड, बैंक द्वारा चलाई गई लखपति आई डी, एफ डी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इसके अलावा उन्होंने विभिन्न योजनाओं जैसे सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना के फायदे भी लोगों को बताए। साथ ही शाखा प्रबंधक ने उपस्थित लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के बारे में भी बताया। इस मौके पर अन्य बैंक कर्मचारी अंकित शर्मा, आदर्श ठाकुर, बाला देवी आदि सहित भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।