लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HNN/ धर्मशाला

मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा गलत खानपान के चलते भी लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। बता दे कि इन दिनों दिन के समय चटक धूप खिल रही है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

परंतु सुबह-शाम के समय अभी मौसम में ठंड बरकरार है। इसके अलावा भीषण गर्मी के चलते लोगों द्वारा ठंडी चीजों का भी सेवन किया जा रहा है जिसमें विशेष कर कोल्ड ड्रिंक शामिल है। ऐसे में सर्दी-जुखाम, बुखार सहित गले में दर्द की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है।

इन दिनों अस्पताल में मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। सिविल अस्पताल नूरपुर में मरीजों की संख्या में एक हफ्ते के अंदर करीब 60 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।