Three-youths-caught-stealin.jpg

सरिया चोरी करते पकड़े तीन युवक, हिरासत में लिए आरोपी

HNN/ बद्दी

बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर फोरलेन के निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे सरिए को चोरी करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपियों को सरिया चोरी करते हुए मौके से ही धर दबोचा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस जब खेड़ा में गश्त कर रही थी तो तीन आरोपी सरिया चोरी करते हुए देखे गए।

जैसे ही आरोपियों ने पुलिस को देखा तो वह भागने का प्रयास करने लगे परंतु पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान आरोपियों के पास से क़रीब ढ़ाई क्विंटल सरिया बरामद हुआ।

डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपियों भगत सिंह निवासी मानपुरा बद्दी, रवि कुमार निवासी गांव पतखौली बहादुर डाकघर पतखौली बहादुर तहसील बेतिया जिला वेस्ट चंपारण बिहार और नीरज कुमार निवासी गांव पतखौली बहादुर डा. पतखौली बहादुर तहसील बेतिया जिला वेस्ट चंपारण बिहार को सरिया चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।