राहगीरों व वाहन चालकों के लिए बनी परेशानी का सबब
HNN/ ऊना/वीरेंद्र बन्याल
उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डीहर के गांव सरनोटी से खैरियां को जोड़ने वाली सड़क की हालत पिछले कुछ महीनों से खस्ता बनी हुई है। सड़क पर पड़े बड़े-2 गड्ढों के कारण आए दिन दो पहिया वाहन सवार चोटिल हो रहे हैं। राहगीरों के लिए भी यह सड़क परेशानी का स्वभाव बनी हुई है। लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग ने सड़क की कोई सुध नहीं ली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय ग्राम पंचायत डीहर की प्रधान कृष्णा देवी, जोगेंद्र सिंह ठाकुर, रिटायर्ड सूबेदार हरदीप सिंह ठाकुर, हाकम चंद,गुरदेव सिंह, विजय शर्मा, सुखदेव ठाकुर, मंगल सिंह, ओम दत्त, राजेंद्र कुमार, विक्रम सिंह कुलदीप ठाकुर, राकेश कुमार, रामकुमार आदि का कहना है कि उक्त सड़क दो पहिया वाहन चालकों के लिए सर दर्द बनी हुई है।
कुछ दिन पहले सड़क पर चढ़ाई चढ़ते समय एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया था, लेकिन गनीमत यह रही की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। सरनोटी से खैरियां गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण होने के बाद आज तक विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है। कई जगह से सड़क टूट चुकी है। कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं।
बता दें कि सरनोटी से लिंक मार्ग खैरियां के लिए शुरू होता है वहीं पर सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है। इस कारण रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की दशा और दिशा को सुधारा जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
क्या कहते हैं उप विभागीय अधिकारी बंगाणा प्यार सिंह
लोक निर्माण विभाग बंगाणा के उप विभागीय अधिकारी प्यार सिंह धीमान ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में मीडिया के माध्यम से आया है और जल्द ही सड़क की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group