HNN/ मंडी
जिला मंडी के सरदार पटेल विश्वविद्यालय आज सोमवार को बीकॉम प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय के एग्जाम पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण नंबर भरकर लॉगइन कर तथा पासवर्ड की जगह अपनी जन्म तिथि डालकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
साथ ही अंक तालिका डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें यह परीक्षाएं मई-जून 2023 में आयोजित की गई थीं। परीक्षा में 2,552 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 404 विद्यार्थी पास हुए।
इन तीन छात्राओं ने किया टॉप….
परीक्षा में वल्लभ महाविद्यालय मंडी की छात्रा कशिश शर्मा ने 8.41 सीजीपीए लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा की छात्रा आरुशी ठाकुर ने 8.34 सीजीपीए लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की छात्रा खुशी मेहरा 8.30 सीजीपीए लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।